यादों की बारिश


यादों की बारिश








जब ठंडी हवा ने तन को छुआ
मन में उठी एक हूक ।
जीवन की नदिया में बहते बहते
दिल ने कहा “ एक पल को रुक “।

गगन से जब बूँदें गिरीं
यादों का रेगिस्तान गिला हो चला।
मेरे समक्ष, तेरे संग बिताए
पलों का सिलसिला हो चला ।

बाहर वो तालाब, बारिश से पहले
आइने जैसा साफ था ।
जैसे किसी सोते बच्चे की
मासूमियत का नाप था।

फिर रिमझिम बौछारों से
धुंधला हुआ उस शीशे का तन।
मानो जैसे अठखेलियाँ करता
हो कोई चंचल मन।

यादों की बारिश के धुंधले पानी में
तुम्हारा चेहरा दिख रहा है ।
है दिल ये मेरा तुमसे दूर
अकेले रहना सीख रहा है ।

इस बारिश को देख कर……

तुम संग अकेले उस रात
भींगना याद आ गया ।
इस बारिश दिलो-दीमाग में
वही फरियाद छा गया ।

चाय की कप साथ है
पर तेरी कमी खल रही है ।
और तो और बारिश भी
मुझे मृगतृष्णा सी छल रही है।

इस खिड़की के भीतर ये दिल
अब ऐसे है ज़िंदा,
पिंजड़े से बाहर देखता
जैसे कोई परिंदा।

तेज़ हवाओं में खुलती
बंद होती ये खिड़की ।
और मेरे बटुए की
तस्वीर में वो लड़की।

हवा की दिशा बदलकर
वर्षा अब इस ओर होने लगी ।
झरोखे की सलाखों से होती हुई
मुझे भीगोने लगी ।

धीरे-धीरे भीग गया फिर
मेरा पूरा दामन।
तुम बिन जाने कैसे कटेगा
ये बिरह का सावन ।

माथे से बहकर एक बूँद लबों पे आ रुकी
लगा मानों, मुझे तुम चूम रही हो ।
उसी रात की बारिश जैसे, आज भी
मलंग मेरे संग झूम रही हो ।

धीरे-धीरे तन और मन
दोनों मेरा तर हो गया ।
सच में, तेरे प्यार का
ये कैसा असर हो गया

ऐ खुदा, तुझसे मेरी बस
इतनी है गुज़ारिश,
डूबो ना दे कहीं यादों की सागर में
स्मृति की ये बारिश।

तस्वीर की उस लड़की के नाम ही
मैंने ये छंद कर दिया।
फिर यादों को दफन करके
झरोखे को बंद कर दिया…..

-दीपक कुमार साहु
-Deepak Kumar Sahu
07:02:30PM
Word Meanings




हूक- Shooting Pain
रेगिस्तान- Desert
समक्ष- Infront of the eyes
सिलसिला - A series/chain
तालाब- Pond
मासूमियत- Innocence
बौछारों- Shower
अठखेलियाँ- Mischief
चंचल- Energetic
फरियाद- Petition
मृगतृष्णा- Mirage
झरोखा- Window
सलाखों- Bars(bars of the window)
दामन-Edges, Border of a garment
बिरह- Separation
लबों पे- On the lips
मलंग- Crazy
तर- Wet
गुज़ारिश- Request
छंद- Stanza

Comments

  1. A mere dost,
    ye tune kya lik diya.
    Dabe jasbatoon ko neekal kr.
    Akhoon me baaris sa la diya😭😭

    ReplyDelete
    Replies
    1. Ooho..preet... Itna senti.. ki tu v poet ho gya😜

      Delete
    2. Preet thoda Emotional banda hai na isiliye 😂😂😂...

      Delete
    3. Preet thoda Emotional banda hai na isiliye 😂😂😂...

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Letting The Lights

A Strong Guilt

छिप - छिपकर रोता हूँ...