Posts

Showing posts from October, 2016

मौत का इंतजार

Image
मौत का इंतजार मुझ हँसते इन्सान को तुम अंदर से तोड़ गई। नफरत की इस दुनिया में इतना तन्हा छोड़ गई। पर तेरे संग बीता वो कल याद है। मुहब्बत में मदहोशी का पल पल याद है। उन्हीं यादों से अब भी प्यार कर रहा हूँ। मौत का इंतजार कर रहा हूँ। तुम लौटकर आओगी आज भी मुझे भरम है। आश का ये दीपक ही मेरे जख्मों पर मरहम है। तुम्हारे देर करने पर राह तकना याद है। तुम्हारे गोद में सिर रखना याद है। उन्हीं यादों से अब भी प्यार कर रहा हूँ। मौत का इंतजार कर रहा हूँ। अकेलेपन में अब खुद से बातें करने लगा हूँ। तुम्हारा दिया गुलाब देखकर पल - पल मरने लगा हूँ। भरी महफिल में किया तुम्हारा इज़हार याद है। उसी महफिल में किया मेरा इकरार याद है। उन्हीं यादों से अब भी प्यार कर रहा हूँ। मौत का इंतजार कर रहा हूँ। दिल का घर मकान बनकर अब खाली कुछ ऐसा है। कि तुम्हारे जाने के बाद भी हर सामान वैसे का वैसा है। जीवन के पन्नों में तुम्हारी सूरत याद है। जिससे प्यार किया वो पावन मूरत याद है। उन्हीं यादों से अब भी प्यार कर रहा हूँ। मौत का इंतजार कर रह

लतीफा याद रखना

Image
लतीफा याद रखना ना कुरान, ना गीता याद रखना। मेरे दोस्त लतीफा याद रखना। दुख तो आज अपने ही दे जाते हैं, तुम औरों को अपना बनाना। वो भले चोट देकर जाएँ तुम उन्हें हमेशा हँसाना। बीते कल का स्वाद, ना तीता याद रखना। ना कुरान, ना गीता याद रखना। मेरे दोस्त लतीफा याद रखना। बिना हँसी के जीवन का हर ख्वाब मगरूर होता है। कामयाब इंसान खुश हो ना हो पर खुश इंसान कामयाब जरुर होता है। वर्ना कामयाबी में हँसी का रीता याद रखना। ना कुरान, ना गीता याद रखना। मेरे दोस्त लतीफा याद रखना। “खुशी एक दृष्टिकोण है ”-वो नहीं समझेंगे जिन्हें औरों का पतंग काटना आता है। ज्ञानवान तो वो है जिसे खुशी तलाशना नहीं बाँटना आता है। कम से कम तेरा बचपन कैसे बीता याद रखना। ना कुरान, ना गीता याद रखना। मेरे दोस्त लतीफा याद रखना। “जिंदगी सैकड़ों वजह से रुलाएगी” किसी पर ना ताने कसना। सैकड़ों मुसीबत के बीच भी तुम हर बहाने हँसना। किसी हँसते बच्चे का, जूता बाँधते वक्त वो फीता याद रखना। ना कुरान, ना गीता याद रखना। मेरे दोस्त लतीफा याद रखना। मूरत बिना भग